हिंदू हो या मुस्लिम एक है सभी का DNA, सिद्ध हो चुका है कि 40,000 वर्षों से वंशज हैं एक ही पूर्वजों के: RSS प्रमुख मोहन भागवत

हिंदू हो या मुस्लिम एक है सभी का DNA, सिद्ध हो चुका है कि 40,000 वर्षों से वंशज हैं एक ही पूर्वजों के: RSS प्रमुख मोहन भागवत

  •  
  • Publish Date - July 4, 2021 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

गाजियाबाद: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत ने हिंदुओं और मुस्लिम लोगों के डीएनए को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों।

Read More: पूरे प्रदेश में 12 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदू-मुस्लिम एकता भ्रामक है, क्योंकि वे अलग नहीं, बल्कि एक हैं। पूजा करने के तरीके को लेकर लोगों के बीच अंतर नहीं किया जा सकता। कुछ काम ऐसे हैं जो राजनीति नहीं कर सकती। राजनीति लोगों को एकजुट नहीं कर सकती। राजनीति लोगों को एकजुट करने का हथियार नहीं बन सकती है।

Read More: आओ Selfie लेते हैं कहकर पत्नी को लेकर गया छत पर, फिर दे दिया धक्का, 12 दिन बाद होश आने पर किया खुलासा

उन्होंने आगे कहा कि यह सिद्ध हो चुका है कि हम पिछले 40,000 सालों से एक ही पूर्वजों के वंशज हैं। भारत के लोगों का डीएनए एक जैसा है। हिंदू और मुसलमान दो समूह नहीं हैं, एकजुट होने के लिए कुछ भी नहीं है, वे पहले से ही एक साथ हैं।

Read More: सर्चिंग टीम ने एक नक्सली सहित दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान किए कई अहम खुलासे