नई दिल्लीः चलिए अब नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर..
Today News and Live Update 25 November 2024: जम्मू-कश्मीर। कटरा में लोगों ने माता वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि, जम्मू-कश्मीर में रोपवे के खिलाफ 22 नवंबर को शुरू हुई इस प्रोटेस्ट का सोमवार को चौथा दिन था। ये प्रदर्शन पिछले तीन दिनों से लगातार जारी है। आज चौथे दिन प्रदर्शनकारियों के साथ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे। रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा, “यहां लोग पिछले 3 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और हम इसे संभाल रहे हैं। आज पुलिस पर पथराव किया गया, हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी…”
#WATCH कटरा: रियासी के एसएसपी परमवीर सिंह ने कहा, “यहां लोग पिछले 3 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और हम इसे संभाल रहे हैं। आज पुलिस पर पथराव किया गया, हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी…” https://t.co/CPlZk9nRpm pic.twitter.com/g3PPStiXL6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2024
लोकसभा की कार्यवाही 27 नवंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। दोनों सदनों में राष्ट्रगान के साथ सत्र की शुरुआत हुई। इसके बाद दोनों सदनों में पिछले सत्र से अब तक के बीच दिवंगत हुए सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद दोनों सदन की कार्यवाही 27 नवंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
संसद का शीतकालीन सत्र आज सेः Today News and Live Update 25 Navomber 2024 संसद के सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में अदाणी और वक्फ संशोधन विधेयक की ही गूंज सुनाई देने के आसार हैं। अदाणी समूह को लेकर समय-समय पर सरकार पर निशाना साधते रहे विपक्ष ने रिश्वत प्रकरण सामने आने के बाद और भी हमलावर रुख अपना लिया है। विपक्षी इंडिया ब्लॉक अदाणी मामले में पहले ही दिन चर्चा कराने पर अड़ा है। दूसरी तरफ, सरकार ने विपक्ष के विरोध की परवाह न करते हुए वक्फ संशोधन विधेयक इसी सत्र में पेश करने का संकेत दिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन करेंगे पीएम मोदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 30 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में 100 से ज्यादा देशों के 1,500 प्रतिनिधि शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन के 130 साल के इतिहास में पहली बार भारत में वैश्विक सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। बता दें किअंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर एक स्मारक टिकट भी जारी किया जाएगा।
दिल्ली में सांसों को मामूली सी राहतः Today News and Live Update 25 Navomber 2024 दिल्ली समेत एनसीआर में अभी आने वाले दिनों में प्रदूषण से राहत नहीं मिलने के संकेत हैं। सोमवार सुबहर दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की एक परत दिखी। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 333 दर्ज हुआ है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई) रविवार को बहुत खराब श्रेणी में दर्ज रहा। वायु प्रदूषण को लेकर चिंताओं के बीच गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद के स्कूलों में आज भी छुट्टी है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगभग एक महीने से खतरनाक बना हुआ है। बीती 30 अक्टूबर को पहली बार एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ था।
संभल हिंसा में 4 मौतः संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई। हिंसा में सीओ अनुज चौधरी और एसपी के PRO के पैर में गोली लगी। एसपी समेत 22 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए। हिंसा के बाद 24 घंटे के लिए संभल तहसील में इंटरनेट बंद कर दिया गया। नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पाबंदी लगा दी है। पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी तीन रास्तों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, ‘आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। रासुका लगाया जाएगा’