(श्रुति भारद्वाज)
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को यहां साफ सड़कें, स्वच्छ पेयजल, साफ सफाई की उचित व्यवस्था और स्थायी आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं का इंतजार है।
झुग्गियों में रहने वाले लोगों को उम्मीद है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनके मुद्दों का समुचित समाधान किया जाएगा।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत पांच फरवरी को मतदान होना है और आठ फरवरी को मतगणना की जाएगी।
झुग्गियों में रहने वाले कई लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता को लेकर कभी खत्म नहीं होने वाले संघर्ष पर निराशा व्यक्त की।
लोगों ने कहा, ‘‘हम एक बाल्टी पानी के लिए घंटों लंबी कतारों में खड़े रहते हैं, लेकिन वह पानी भी पीने लायक नहीं है।’’
कुसुमपुर पहाड़ी निवासी नरेंद्र (60) अपने परिवार के लिए बेहतर जीवन की तलाश में 40 वर्ष पहले बिहार से दिल्ली आए थे। लेकिन दशकों बाद भी वह अब तक बुनियादी जरूरतों के लिए जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पानी की कमी हमारी सबसे बड़ी चुनौती है। जब भी पानी का टैंकर आता है, तो इस बात को लेकर लगातार झगड़े होते हैं कि किसकी बाल्टी पहले भरी जाए। यह इलाका इतना गंदा है कि यहां रहना असहनीय लगता है, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।’’
कुसुमपुर पहाड़ी निवासी पिंकी कपिलो ने कहा, ‘‘पहले यहां शौचालय नहीं थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने सार्वजनिक शौचालय तो बनवाए, लेकिन उनकी सफाई कभी-कभार ही होती है। हमने अपने घर में एक छोटा सा शौचालय बनवाया है, लेकिन उचित सीवर व्यवस्था नहीं होने के कारण हमने अपने घर के पीछे एक खुला सीवर खोदा है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।’’
भाषा यासिर वैभव
वैभव