2000 Rupee Note: अब भी 2000 वाले नोट दबाए बैठे हैं लोग, कितने नोट नहीं आए वापस? RBI ने किया खुलासा..

2000 Rupee Note: अब भी लोग दबाए बैठे हैं 2000 रुपए के नोट, कितने नोट नहीं आए वापस, RBI गर्वनर ने किया खुलासा

  •  
  • Publish Date - June 3, 2024 / 08:00 PM IST,
    Updated On - June 3, 2024 / 08:00 PM IST

2000 Rupee Note: नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज सोमवार को जानकारी दी कि 2000 हजार रुपए मूल्य के 97.82 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। चलन से हटाये गए सिर्फ 7755 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अभी भी लोगों के पास हैं। बता दें कि RBI ने पिछले साल 19 मई 2023 को 2000 रुपए मूल्य के बैंक नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी। चलन में 2000 रुपए मूल्य के बैंक नोट का कुल मूल्य 19 मई, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपए था। आरबीआई का नया आंकड़ा 31 मई, 2024 तक का है।

Read more: Shama Sikander Hot Pic: मोनोकिनी में शमा सिकंदर ने लगाया हॉटनेस का तड़का, देखें तस्वीरें… 

97.82 प्रतिशत नोट बैंकिंग सिस्टम में आए वापस

केंद्रीय बैंक ने अपने एक बयान में कहा कि इस प्रकार 19 मई, 2023 तक चलन में 2000 रुपए के 97.82 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। 7 अक्टूबर 2023 तक 2000 रुपए के बैंक नोट को जमा करने और/या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक ब्रांच में उपलब्ध थी।

RBI के ऑफिसों में 9 अक्टूबर, 2023 से व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए भी 2000 रुपए के नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, लोग अपने बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से RBI के किसी भी ऑफिस में भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपए के बैंक नोट भेज रहे हैं।

Read more: Rajasthan Lok Sabha Election 2024: चुनाव परिणाम की उलटी गिनती शुरू, ओम बिरला-चार केंद्रीय मंत्रियों समेत 266 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर… 

RBI के इन इश्यू ऑफिस में स्वीकार किए जा रहे 2000 के नोट

2000 Rupee Note: बैंक नोट को जमा/बदलने वाले RBI के 19 ऑफिस अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। भारत सरकार द्वारा नोटबंदी के ऐलान के बाद 2000 रुपए का नोट निकाला गया था। नोटबंदी के चलते उस समय चलन में मौजूद 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए थे।

 

 

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो