Confirm Train Tickets on Diwali: त्योहारी सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में कई ऐसे लोग है जो काम के सिलसिले में बाहर रहेते है और त्योहार में घर आने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करते हैं। लेकिन, सीट फुल होने या अन्य कारणों के चलते उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाती। ऐसे में हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आपको दिवाली और छठ पर कंफर्म टिकट मिल जाएगी।
Read more: Whatsapp new Feature: लो भाई… वाट्सऐप पर आ गया सबसे तगड़ा फीचर, जानिए कैसे कर पाएंगे यूज…
दरअसल, लखनऊ से लेकर बिहार और दिल्ली तक रेलवे की ओर से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेनें लखनऊ समेत कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, जबकि लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली अनारक्षित विशेष रेलगाड़ी का संचालन होने से यात्रियों को सफर में राहत मिलेगी।
रेलवे में मुताबिक, यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली के आनन्द विहार टर्मिनल से चलकर यूपी के हापुड़ जंक्शन से लेकर मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर होते हुए सिवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगरिया और बख्तियारपुर होकर सहरसा जंक्शन पहुंचेगी।