अहमदाबाद: भारत में इन दिनों कई तरह की आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां कोरोना का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी ओर चक्रवात और भूकंप जैसी कई आपदाएं आ रही है। इसी कड़ी में आज देर रात गुजरात के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैें।
Read More: कोरबा जिले में 44 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, सभी अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी
मिली जानकारी के अनुसार पूरे गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई है। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर सड़कों पर आ गए। रात 8.13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी के जान के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
Gujarat: People come out of their houses in Ahmedabad following tremors in the state; visuals from Prahlad Nagar area in the city.
National Center for Seismology (NCS) has ascertained that magnitude of the earthquake was 5.5 on the Richter scale. pic.twitter.com/h0NVlQmoEj
— ANI (@ANI) June 14, 2020
हालांकि प्रारंभिक जानकारी यह मिली है कि भूकंप के चलते कई घरों में दरार पड़ गई है। बता दें कि पिछले 2-3 महीनों से देश के अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
Gujarat: People came out of their houses in Bhuj following tremors in the state; visuals from Jubilee Ground area. A resident says, “The tremors were very strong”.
National Center for Seismology (NCS) has ascertained that magnitude of the earthquake was 5.5 on the Richter scale. pic.twitter.com/lSWCQYPgVd
— ANI (@ANI) June 14, 2020