रील्स के लिए कार के बोनट पर रोलबाजी, पुलिस ने ठोंका तगड़ा जुर्माना, पहले भी हुई थी कार्रवाई, देखें Video

Penalty on pre wedding shoot रील्स के लिए बोनट पर रोलबाजी, पुलिस ने ठोंका तगड़ा जुर्माना, पहले भी हुई थी कार्रवाई, देखें Video

  •  
  • Publish Date - May 22, 2023 / 11:34 AM IST,
    Updated On - May 22, 2023 / 11:38 AM IST

This browser does not support the video element.

उत्तर प्रदेश: यूपी के प्रयागराज में दुल्हन के पोशाक में कार की बोनट पर बैठ एक युवती को रील बनाना महंगा पड़ा है। युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 15500 रुपए का चालान काटा है (Penalty on pre wedding shoot)। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा भी जा सकता है कि एक युवती दुल्हन के लिवास में कार की बोनट पर बैठकर रील बना रही है।

मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी दुल्हन, बॉयफ्रेंड कर गया कांड, जानकर उड़ जाएंगे होश

मोबाइल पर नहीं आ रहा बराबर नेटवर्क या बात करते करते कट जाता है फोन? तो अपनाएं ये फंडा, तत्काल बदलें ये सेटिंग

जानकारी के अनुसार युवती नाम वर्णिका चौधरी है और प्रयागराज के अल्लापुर की रहने वाली है। वर्णिका चौधरी अक्सर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर रील अपलोड करती रहती है। बताना चाहेंगे कि वर्णिका चौधरी ने इसके पहले स्कूटी पर भी बैठ कर रील बनाई थी (Penalty on pre wedding shoot)। जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी का डेढ़ हजार रुपए का चालान काटा था।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें