पश्चिम बंगाल।PDS Ration Scam: पश्चिम बंगाल में पीडीएस राशन घोटाले में ईडी ने एक्शन लिया है। ईडी ने पीडीएस राशन घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक और उसके दो सहयोगी-बाकिबुर रहमान और टीएमसी नेता शंकर आध्या से जुड़ी 150 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। इस दौरान ईडी ने पूर्व मंत्री के करीबियों पर भी एक्शन लिया गया।
करीबियों पर भी की कार्रवाई
दरअसल, ईडी ने शुक्रवार को एक्शन लेते हुए पीडीएस राशन ‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और दो अन्य से जुड़ी 150 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। ये दो अन्य आरोपी मल्लिक के कथित सहयोगी- बकीबुर रहमान और तृणमूल नेता शंकर आध्या हैं। इस मामले में संघीय जांच एजेंसी ने तीनों को गिरफ्तार किया है। इन कुर्क संपत्तियों में विभिन्न संस्थाओं की 48 अचल संपत्तियां और कोलकाता के होटल, बैंक भी अटैच हैं।
Read More: Accident Live Video : तेज रफ्तार इनोवा ने 6 लोगों को रौंदा, घटना का CCTV फुटेज आया सामने
बता दें कि मलिक को केंद्रीय एजेंसी ने 27 अक्तूबर की सुबह कोलकाता के पूर्वी इलाके में साल्ट लेक स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इस दौरान मलिक ने कहा था कि उन्हें बड़ी साजिश का शिकार बनाया गया है। मलिक फिलहाल ममता सरकार में वन मंत्रालय थे। उनके पास 2011 से 2021 तक खाद्य और आपूर्ति विभाग था।
PDS Ration Scam: वहीं ईडी की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से वितरण के लिए दिया जाने वाला राशन कुछ निजी व्यक्तियों के पास अनधिकृत रूप से पाया गया था और वे धान की फर्जी खरीद में भी शामिल पाए गए।
Follow us on your favorite platform: