किश्तवाड़ में पीडीपी उम्मीदवार ने पुलिस पर मतदान केंद्र के अंदर मारपीट करने का आरोप लगाया

किश्तवाड़ में पीडीपी उम्मीदवार ने पुलिस पर मतदान केंद्र के अंदर मारपीट करने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 07:08 PM IST

किश्तवाड़ (जम्मू कश्मीर), 18 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) उम्मीदवार फिरदौस अहमद टाक ने बुधवार को पुलिस पर यहां एक मतदान केंद्र में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया।

टाक ने कहा कि उनके साथ मारपीट तब की गई, जब उन्होंने मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार द्वारा महिला मतदाताओं के पहचान पत्रों की जांच करने के कथित प्रयास पर आपत्ति जतायी।

किश्तवाड़ के अतिरिक्त उपायुक्त पवन कोतवाल ने कहा कि उचित कार्रवाई करने के लिए वास्तविक तथ्यों को जानने के वास्ते बागवान मतदान केंद्र पर हुई घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से मतदान अप्रभावित रहा।

बागवान मतदान केंद्र सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माना जाता है।

टाक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे अपने कार्यकर्ताओं से पता चला कि भाजपा प्रत्याशी मतदान केंद्र पर आई हैं और महिला मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करके उन्हें डरा रही हैं। यह पार्टी द्वारा मतदान में बाधा डालने का प्रयास है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वहां पहुंचा और उनसे (भाजपा उम्मीदवार) विनम्रता से पूछा कि आप मेरी बहन और बेटी की तरह हैं क्योंकि मैं आपके पिता को अपना बड़ा भाई मानता हूं और अगर आपको कोई आपत्ति है, तो पीठासीन अधिकारी को बताएं।’’

टाक ने दावा किया कि इस बीच भाजपा के कुछ कार्यकर्ता आए और मतदान तथा शांतिपूर्ण माहौल को बाधित करने की कोशिश की।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस ने डेढ़ घंटे तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और जब मैंने विरोध किया तो एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुझे चुप कराने के लिए धक्का दिया। जब मैंने उनसे कहा कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं तो उन्होंने मुझे सबके सामने थप्पड़ मारा और लात मारी, जिससे साफ पता चलता है कि पुलिस भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रही है।’’

भाजपा नेता जहांजैब सिरवाल ने ‘‘खराब स्थिति’’ के लिए पीडीपी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ‘‘मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत लोकतंत्र के उत्सव का संकेत देते हुए मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखकर पार्टी के गुंडे हताश हो गए।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘पीडीपी कार्यकर्ताओं ने बिना किसी उकसावे के भाजपा उम्मीदवार को धमकाने की कोशिश की। जम्मू कश्मीर में अपनी जमीन खो चुकी पार्टी से ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है।’’

भाषा शफीक अमित

अमित