पीसी चाको राकांपा में शामिल, शरद पवार ने दिलाई सदस्यता, केरल में एलडीएफ की जीत के लिए काम करेंगे

पीसी चाको राकांपा में शामिल, शरद पवार ने दिलाई सदस्यता, केरल में एलडीएफ की जीत के लिए काम करेंगे

  •  
  • Publish Date - March 16, 2021 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नई दिल्ली/कोच्चि, 16 मार्च (भाषा) पीसी चाको राकांपा में शामिल हो गए हैं। शरद पवार ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। वे अब केरल में एलडीएफ की जीत के लिए काम करेंगे।

बता दें पिछले सप्ताह कांग्रेस से नाता तोड़ने वाले पीसी चाको ने घोषणा की थी, कि वे शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल होंगे।

पढ़ें- 31 मार्च के बाद बेकार हो जाएंगे इन 7 बैंकों के चेकब…

इससे पहले उन्होंने नई दिल्ली में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आज औपचारिक रूप से राकांपा में शामिल हो रहा हूं।’’

पढ़ें- जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी से पूछा- कब छोड़ रही हैं …

केरल में कांग्रेस नेताओं के साथ मतभेदों के चलते पार्टी छोड़ने वाले चाको ने कहा कि राकांपा दक्षिणी राज्य में माकपा नीत एलडीएफ का हिस्सा है और वह केरल में छह अप्रैल को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में वाम उम्मीदवारों की जीत के लिए काम करेंगे।