पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स के लिए पांच नामांकन मिले

पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स के लिए पांच नामांकन मिले

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 05:20 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 05:20 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को ‘एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स’ के 17वें संस्करण में पांच नामांकन मिले हैं।

फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रां प्री पुरस्कार मिला था।

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि ‘एशिया पैसिफिक स्क्रीन एकेडमी’ ने नामांकन की घोषणा की है जिसमें एशिया प्रशांत के 23 देशों और क्षेत्रों से 31 फिल्मों को शामिल किया गया है।

इसमें बताया गया कि कान फिल्म महोत्सव में ग्रां प्री पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ-साथ कपाड़िया के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले के शीर्ष सम्मान के लिए नामांकित किया गया है।

अभिनेत्री कनी कुसरुति को सर्वश्रेष्ठ अभिनय करने और रणबीर दास को सर्वश्रेष्ठ ‘सिनेमेटोग्राफी’ के लिए पुरस्कार दिया गया।

कनी कुसरुति और दिव्या प्रभा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ केरल की दो नर्सों प्रभा और अनु की कहानी है, जो मुंबई में साथ रहती हैं। मलयालम में फिल्म का नाम ‘प्रभाय निनाचथेलम’ है।

‘एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स’ का उद्देश्य ‘एशिया प्रशांत के 78 देशों और इसके क्षेत्रों की सिनेमा के शानदार प्रदर्शन तथा उन फिल्मों को सम्मानित करना है जो उनके सांस्कृतिक मूल और विशाल क्षेत्र की विविधता को सबसे अच्छे तरीके से दर्शाती हैं।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव