सीकर में पटवारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
सीकर में पटवारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, छह जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को सीकर में एक पटवारी को 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, नई व्यवस्था के तहत आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
ब्यूरो की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार, सीकर जिले में पटवार हल्का पलासरा के पटवारी को परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी भूमि के नामांतकरण के एवज में संबंधित पटवारी एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
बयान में कहा गया कि टीम ने शुक्रवार को आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसमें कहा गया कि शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी ने परिवादी से 50 हजार रुपये की रिश्वत राशि हासिल कर ली थी।
उल्लेखनीय है कि ब्यूरो के नए कार्यवाहक महानिदेशक ने हाल में एक आदेश जारी कर कहा है कि अदालत द्वारा दोष सिद्ध नहीं होने तक रिश्वतखोरी के मामलों में आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा और उनकी तस्वीर भी जारी नहीं की जाएगी। मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने इस आदेश की आलोचना की है।
भाषा पृथ्वी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



