CT scan will be free in AIIMS: एम्स की नई पहल… अब फ्री में होगा सीटी स्कैन, ऐसे मरीज उठा सकेंगे सुविधा का लाभ

एम्स की नई पहल... अब फ्री में होगा सीटी स्कैन, ऐसे मरीज उठा सकेंगे सुविधा का लाभ CT scan will be free in Delhi AIIMS

  •  
  • Publish Date - February 3, 2024 / 04:56 PM IST,
    Updated On - February 3, 2024 / 04:56 PM IST

CT scan will be free in Delhi AIIMS: क्या आप भी स्मोकिंग करते हैं और आपकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है तो आप अब देश की राजधानी दिल्ली के एम्स में फ्री में सीटी स्कैन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। दरअसल, भारत में तेजी से कैंसर के केस फैल रहे हैं। खासतौर पर पुरुषों में लंग्स कैंसर के मामले ज्यादा आ रहे हैं। बढ़ता प्रदूषण लंग्स कैंसर का एक बड़ा कारण है। वहीं,  फेफड़ों का कैंसर एक बड़ा ख़तरा बना गया है। अगर समय पर इस बीमारी की पहचान न हो तो अंतिम स्टेज में बचने की संभावना केवल औसतन 8.8 महीने रह जाती है।

Read more: Poonam Pandey News: जेल जाएंगी पूनम पांडे! अफवाह फैलाने के आरोप में हो रही FIR की मांग 

दिल्ली AIIMS में फ्री में होगा सीटी स्कैन

भारत में लंग्स कैंसर के अधिकतर मामले आखिर स्टेज में ही सामने आते हैं। ऐसे में मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इस कैंसर की जल्दी पहचान के लिए दिल्ली एम्स ने नई पहल शुरू की है। जी हां.. एम्स नई दिल्ली का पल्मोनरी क्रिटिकल केयर एंड स्लीप मेडिसिन विभाग ने धूम्रपान करने वालों में शुरुआती चरण में फेफड़ों के कैंसर का पता लगाएगा। इसके लिए एम्स अस्पताल का ये विभाग चेस्ट का का निःशुल्क लो डोज सीटी स्कैन करेगा। बता दें कि सीटी-स्कैन कराने वालों को कोई पैसा नहीं देना होगा।

Read more: Sarkari Naukri for 10th-12th: भारतीय रेलवे में 10वीं-12वीं पास के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, फटाफट कर लें आवेदन 

कौन उठा सकता है लाभ

AIIMS की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, जो व्यक्ति स्मोकिंग करते हैं और 50 वर्ष से अधिक आयु के हैं, वे इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। AIIMS की ओर से इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है। आप +91-9821735337 पर संपर्क कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp