Pati Ne Patni Ka Karwaya Gang Rape: पत्नी से संबंध बनवाने शख्स ने रखे 70 लोग, ऑनलाइन एड चलवाकर की थी सभी की भर्ती, रोजाना आता था नया आदमी |

Pati Ne Patni Ka Karwaya Gang Rape: पत्नी से संबंध बनवाने शख्स ने रखे 70 लोग, ऑनलाइन एड चलवाकर की थी सभी की भर्ती, रोजाना आता था नया आदमी

Pati Ne Patni Ka Karwaya Gang Rape: पत्नी से संबंध बनवाने शख्स ने रखे 70 लोग, ऑनलाइन एड चलवाकर की थी सभी की भर्ती, रोजाना आता था नया आदमी

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2024 / 01:55 PM IST
,
Published Date: September 5, 2024 1:55 pm IST

फ्रांस। Pati Ne Patni Ka Karwaya Gang Rape: फ्रांस में 71 वर्षीय एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ देकर उसका बलात्कार करने के लिए पांच दर्जन से अधिक लोगों की ऑनलाइन भर्ती करने का आरोप लगाया गया है। 72 वर्षीय पीड़िता गिसेले, बीते मंगलवार को अपनी बेटी और दो बेटों के साथ एविग्नन में मुकदमे के पहले दिन पेश हुई। बताया गया कि, ये शख्स 10 साल तक अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ देकर उसका बलात्कार करने के लिए लोगों को बुलाता रहा। अमेरिकी समाचार वेबसाइट CNN ने अदालती दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि, पुलिस ने 26 से 74 वर्ष की आयु के 72 पुरुषों द्वारा किए गए कम से कम 92 यौन हमलों की पहचान की है। 50 आरोपियों की पहचान की गई है, जो गिसेले के पति के साथ मुकदमे का सामना कर रहे हैं। अभियोजक पक्ष ने कहा कि, प्रतिवादी, 71 वर्षीय डोमिनिक ने अपनी पत्नी को नींद की गोलियां और चिंता-रोधी दवाएं देकर उसका बलात्कार करने के लिए ऑनलाइन पुरुषों को भर्ती किया।

Read More: Today News and LIVE Update 5 September: पीएम मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम से मुलाकात कर की कई अहम मद्दों पर चर्चा 

CNN के अनुसार, आरोपी पति पर 9 आरोप हैं, जिनमें गंभीर परिस्थितियों में बलात्कार, बलात्कार के लिए पीड़िता को नशीला पदार्थ देना और उन हमलों से संबंधित तस्वीरें साझा करना शामिल है। अभियोजकों ने मामला बनाने में इसलिए सफलता पाई, क्योंकि डोमिनिक ने कथित रेप को कैमरे पर रिकॉर्ड किया था। यौन शोषण का यह पुराना मामला 2020 में तब सामने आया, जब डोमिनिक को एक शॉपिंग सेंटर में महिलाओं की स्कर्ट के नीचे वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया था।

Read More: Shikshak Diwas 2024: सीएम साय ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर किया नमन, सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

Pati Ne Patni Ka Karwaya Gang Rape: पुलिस को उसके फ़ोन और कंप्यूटर में उसके द्वारा अपनी पत्नी के साथ कई बार बलात्कार करने के सबूत मिले, जबकि उसे दुर्व्यवहार के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जांच में पता चला कि डोमिनिक अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ दे रहा था और अन्य पुरुषों को उसके साथ बलात्कार करने के लिए बुलाया करता था। कुछ आरोपियों ने दावा किया कि उन्हें नहीं पता था कि पीड़िता को नशीला पदार्थ दिया गया है। हालांकि, डोमिनिक का कहना है कि यह सभी को पता था कि उनकी पत्नी अपने होश में नहीं रहती थीं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी फ्रांसीसी शहर एविग्नन में 2 सितंबर को मुकदमा शुरू हुआ और इस साल 20 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp