Shahid Latif shot dead: नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वांडेट आतंकी और पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एक न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, लतीफ उर्फ बिलाल के साथ उसके दो सहयोगियों को भी तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि शाहिद लतीफ पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर का रहने वाला था। वो भारत का मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक था।
पठानकोट एयरफोर्स एयरबेस हमला
जैश के आतंकियों ने साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हमला कर दिया था। इस हमले में सात जवानों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद पठानकोट में आतंकियों का खात्मा करने के लिए करीब तीन दिनों तक ऑपरेशन चला। इस ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। इसके 1 दिन के बाद यानी 3 जनवरी को आईईडी विस्फोट के बाद एयरबेस पर एक और सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई। हमले की जांच से पता चला कि हमलावर आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह से थे। इसके बाद मार्च में पठानकोट आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने हाथ में ले ली थी।
इंडियन एयरलाइंस के फ्लाइट हाईजैक मामले में भी आरोपी
शाहिद लतीफ को साल 1994 में आतंकवाद के आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया था। 16 साल की सजा काटने के बाद उसे साल 2010 में पाकिस्तान भेज दिया गया था। इतना ही नहीं साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के फ्लाइट के हाईजैक में भी आरोपी रह चुका था।
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
2 hours ago