हरिद्वार। पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी ने कोरोना वायरस की दवाई बनाने का दावा किया है। मीडिया से चर्चा करते हुए आज पतंजलि की ओर से एक दवाई लॉन्च की गई।
इसका नाम कोरोनिल दिया गया है। आयुर्वेद से कोरोना वायरस को मात देने का दावा किया गया है। पतंजलि का दावा है कि यह शोध संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (PRI), हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS), जयपुर द्वारा किया गया है। दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार के द्वारा किया जा रहा है।
Read More News:LIVE: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड के परिणाम जारी, स्टूडेंट्स सबसे पहले IBC24.IN पर देखें रिजल्ट
बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा बना ली है। इस दौरान रामदेव ने डॉक्टरों के योगदान को बताया। आगे कहा कि दो ट्रायल किए। एक क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी किया। 280 रोगियों को सम्मिलित किया। 100 प्रतिशत मरीजों की रिकवरी हुई। वहीं कोरोना के लक्षण को लेकर भी स्टडी किया। इसमें में सफलता मिली। क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल किया। 100 लोगों पर यह ट्रायल किया। 95 मरीजों ने भाग लियां। 3 दिन में 69 प्रतिशत रोगी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए। 7 दिन के अंदर 100 प्रतिशत रोगी ठीक हो गए।
Read More News: कड़ी शर्तों के बीच पुरी की रथयात्रा शुरू, 500 लोगों को ही रथ खींचने की अनुमति, सड़कों में इस बार भीड़ कम