कन्फर्म ई-टिकट वाले यात्रियों को नहीं लेना होगा कर्फ्यू पास, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश..देखिए

कन्फर्म ई-टिकट वाले यात्रियों को नहीं लेना होगा कर्फ्यू पास, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश..देखिए

  •  
  • Publish Date - May 11, 2020 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नईदिल्ली। लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से बंद ट्रेनों का परिचालन कल यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है, इस संबंध में गृह मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि उन रेल यात्रियों को कर्फ्यू पास बनवाने की कोई जरुरत नहीं होगी जिनके पास कन्फर्म ई-टिकट है। गृह मंत्रालय ने रेल में सफर करने वाले यात्रियों के आवागमन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें:किस स्टेशन पर कितनी देर रूकेगी स्पेशल ट्रेन, कितने दिन पहले ले सकेंगे टिकट, य…

गृह मंत्रालय ने बताया कि कल से नई दिल्ली से 15 ट्रेनें चलेंगी, कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही यात्रा कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें कर्फ्यू पास लेने की कोई जरुरत नहीं होगी। जिसके अनुसार केवल कंफर्म ई-टिकट वाले यात्री ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर पाएंगे। वहां उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी, जिनमें लक्षण नहीं हैं केवल वही यात्री यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें: बुकिंग शरू होने से पहले ठप्प हुई IRCTC की वेबसाइट, रेलवे ने कहा- अस…

गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों के तेजी से आवागमन की सुविधा सुनिश्चित की जा सके, इस संबंध में गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय ने आज राज्य के नोडल अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की समीक्षा की। अगले कुछ हफ्तों तक प्रतिदिन 100 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।

ये भी पढ़ें: 12 मई से आंशिक रेल सेवा शुरू, आज शाम 4 बजे कर सकेंगे से बुकिंग, चेक…

गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से विदेश में फंसे भारतीयों को लाने को लेकर सरकार की ओर से की गई व्यवस्था के बारे में बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे करीब 4 हजार भारतीयों को विशेष विमान के जरिए विदेश से स्वदेश लाया गया है। साथ ही प्रवासी श्रमिकों के लिए देश में चलाई गई ट्रेन के जरिए 5 लाख यात्री आपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं। इस संबंध में अभी तक 468 ट्रेनें चलाई गई हैं।