Buxar Train Accident: ‘कोई यात्री सीट के नीचे दबा था तो कोई खिड़की के नीचे..’, बक्सर रेल हादसे का शिकार हुए यात्रियों ने सुनाई आपबीती

Buxar Train Accident: 'कोई यात्री सीट के नीचे दबा था तो कोई खिड़की के नीचे..', बक्सर रेल हादसे का शिकार हुए यात्रियों ने सुनाई आपबीती

  •  
  • Publish Date - October 12, 2023 / 11:13 AM IST,
    Updated On - October 12, 2023 / 11:13 AM IST

Buxar Train Accident: बिहार। दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या तक जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की कुल 23 बोगियां बीते बुधवार को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इस हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं। अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रात नौ बजकर 53 मिनट पर हुई। मौके पर एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है। फंसे हुए यात्रियों को एक विशेष ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। वहीं, रेलवे ने 21 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है।

Read More:  Fire broke out in a factory: जूता-चप्पल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 33 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

हादसे में 4 पैसेंजरों की मौत 

बक्सर रेल हादसे में एक महिला और उसकी आठ साल की बच्ची समेत दो युवकों की मौत हुई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानमाल के नुकसान पर संवेदना जताई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि घटना के कारण का पता लगाने के लिए कमेटी गठित की जाएगी। उन्होंने कहा, रूट को क्लीयर किए जाने का अभियान पूरा हो गया है। सभी बोगी की जांच कर ली गई है। गुरुवार सुबह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मौके पर पहुंचे और बहाली कार्य-बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।

Read More: PM Modi in Uttarakhand: प्रकृति की गोद में पीएम मोदी ने लगाया ध्यान, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना, देखें वीडियो 

परिजन और प्रत्यक्षदर्शी सदमे में 

मरने वालों के परिजन और प्रत्यक्षदर्शी अभी भी सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि एसी बोगी के सभी यात्री करीब-करीब सो चुके थे या सोने की तैयारी में थे। इसी बीच अचानक ट्रेन से झटका लगा और सभी लोग अपने बर्थ से गिरने लगे। करीब 10 से 15 मिनट तक ट्रेन में इधर से उधर गिरते रहे और एक-दूसरे पर पलटते रहे। जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक ट्रेन की बोगियां डीरेल हो चुकी थीं। दो बोगी बेपटरी होकर पूरी तरह से पलट गई थीं। ट्रैक उखड़ गया था। दूसरे ट्रैक पर बोगियां पड़ी थीं। कोई यात्री सीट के नीचे दबा था तो कोई खिड़की के नीचे। कोई शौचालय में फंसा रहा। हादसा इतना जोरदार था कि आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर आए और बिना किसी के ऑर्डर के रेस्क्यू में जुट गए।

हेल्पलाइन नंबर्स

रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं

पटना (PNBE): 9771449971
दानापुर ( DNR): 8905697493
आरा ( ARA) – 8306182542
प्रयागराज- 0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149
फतेहपुर- 05180-222026, 05180-222025, 05180-222436
कानपुर- 0512-2323016, 0512-2323018, 0512-2323015
इटावा- 7525001249
टुंडला-05612-220338, 05612-220339, 05612-220337
अलीगढ़- 0571-2409348

Read More: Tiger 3 New Poster: ‘टाइगर 3’ के नए पोस्टर में दिखा सलमान खान जबरदस्त लुक, सोशल मीडिया पर मचाया बवाल 

कई ट्रेनों का रूट बदला, कई ट्रेनें रद्द

12 अक्टूबर को पटना से वाराणसी जाने वाली ट्रेन नवंबर 15124 जनशताब्दी को रद्द कर दिया गया है
15125 जनशताब्दी को भी रद्द करना पड़ा
पटना डीडीयू रेलमार्ग की 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया
12948 पटना अजीमाबाद स्पेशल को पटना-गया डीडीयू के रास्ते संचालित
12487 सीमांचल एक्सप्रेस हाजीपुर, छपरा, वाराणसी प्रयागराज के रास्ते संचालित
12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को हाजीपुर, छपरा, प्रयागराज के रास्ते संचालित
12149 पुणे दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सासाराम होते हुए आरा आएंगी
12141 पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सासाराम होते हुए आरा आएगी
12424 डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से सासाराम होते हुए आरा आएगी
12368 राजधानी एक्सप्रेस, पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी
12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी
15623 कामाख्या एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी
15633 गुवाहाटी एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी
12310 नई दिल्ली राजधानी तेजस एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी
22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी
22466 बाबा बैजनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होते हुए पटना आएगी
19484 अहमदाबाद एक्सप्रेस, आरा से सासाराम होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी
12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस,आरा से सासाराम होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी
22449 नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, आरा से सासाराम होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी
12150 दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाएगी
13201 मुंबई लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस, पटना से गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाएगी
15483 महानंदा एक्सप्रेस पटना से गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाएगी
22972 बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से गया होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जाएगी

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें