Video of Brawl with Policemen : हरिद्वार। हरिद्वार में गंगा दशहरा के दिन लाखों भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। देश के कोने कोने से लोग रविवार को हरिद्वार पहुंचे। भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे। भीड़ इतनी थी कि इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के हरिद्वार आने व जाने से मुख्य मार्ग “हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग” पर जबरदस्त ट्रैफिक का दबाव रहा। अगर दो-चार मिनट ट्रैफिक रुक जाए तो सैकड़ो की संख्या में गाड़ियों की लाइन लग जाती है। ऐसे में इतनी गर्मी में यातायात व्यवस्था बनाए रखना पुलिसकर्मियों के लिए चुनौती है।
भारी ट्रैफिक दबाव के बीच हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अति व्यस्त हरिलोक तिराहे पर मेरठ के यात्री ने गलत तरीके से गाड़ी खड़ी कर दी। जब वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी का चालान किया गया तो यात्री अपनी गलती मानने के बजाय पुलिस कर्मियों पर एकदम से भड़क गया और बेहद अभद्र भाषा में बात करने लगा। अचानक से पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी…जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हरिद्वार पुलिस ये सब क्या है? एक परिवार के सामने उसके मुखिया को क्यों पीट रहे हैं? बच्चे–पत्नी गिड़गिड़ा रहे थे, फिर भी दया नहीं आई? pic.twitter.com/zFPAN6o6pA
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 16, 2024
इसके बाद जैसे ही पुलिस ने यात्री को सबक सिखाया तो वह और गुस्से में आ गया। यात्री अपने परिवार के साथ था। जैसे ही यात्री ने अभद्र भाषा का प्रयोग कि तो पुलिस ने गाड़ी से उतारकर उसको सबक सिखाया। जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए। घटनाक्रम पर मौजूद एक शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।