पार्टी एकजुट है और सभी सात सीट पर जीत दर्ज करेगी भाजपा : मदन राठौड़

पार्टी एकजुट है और सभी सात सीट पर जीत दर्ज करेगी भाजपा : मदन राठौड़

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 07:26 PM IST,
    Updated On - October 22, 2024 / 07:26 PM IST

जयपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की सभी सात सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी।

राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल है। पार्टी एकजुट व संगठित होकर चुनाव लडे़गी।’’

उपचुनाव में टिकट बंटवारें को लेकर नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर राठौड़ ने कहा, ‘‘कई बार टिकट की उम्मीद होती है लेकिन जब टिकट नहीं मिलता तो थोड़ी बहुत निराशा और नाराजगी होती ही है।’’

उन्होंने कहा भाजपा में कहीं कोई नाराजगी नहीं है।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी एकजुट है और मजबूती से संगठित होकर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित राजस्थान दौरे को लेकर कांग्रेस की आपत्ति को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि विपक्षी दल अपने आप को कमजोर मान रही है और हम विकास व मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की उपलब्धियों को लेकर उपचुनाव में जनता के बीच जा रहे है।

भाजपा ने राज्य की सात विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हालांकि एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा अभी नहीं हुई है।

भाषा कुंज जितेंद्र

जितेंद्र