Partition Horror Memorial Day : विभाजन की भयावहता से प्रभावित लोगों को पीएम मोदी ने किया याद, कहा- आज उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जो मानवीय लचीलेपन की शक्ति को दर्शाता है

Partition Horror Memorial Day : विभाजन की भयावहता से प्रभावित लोगों को पीएम मोदी ने किया याद, कहा- 'आज उनके साहस को भी श्रद्धांजलि देने का दिन है'

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 10:11 AM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 10:11 AM IST

Partition Horror Memorial Day : आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने अमानवीय पीड़ा और दर्द से गुजरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, “हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए और बहुत पीड़ित हुए। यह उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो मानवीय लचीलेपन की शक्ति को दर्शाता है।

Read More: Singrauli News: ‘साहब मेरे पति जिंदा है’…कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची मृतक की पत्नी, देने लगी पति की मौजूदगी का सबूत, हैरान कर देगी वजह 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, विभाजन से प्रभावित बहुत से लोगों ने अपने जीवन को फिर से बनाया और अपार सफलता प्राप्त की। आज, हम अपने देश में एकता और भाईचारे के बंधनों की हमेशा रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं,” साथ ही कहा कि, ये उन लोगों के साहस को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने विभाजन का दंश झेला और फिर से अपने जीवन की शुरुआत की।’

Read More: Graham Thorpe Suicide : दिग्गज क्रिकेटर ने की आत्महत्या, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम 

बता दें कि, ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन ने 14 अगस्त, 1947 में आज ही के दिन भारत का बंटवारा किया, जिसके बाद पाकिस्तान के तौर पर एक नए देश का जन्म हुआ। इस दिन को पाकिस्तान अपने स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाता है। इस दिन काफी लोगों को असहनीय पीड़ा हुई थी। बड़े पैमाने पर हुए बंटवारे के कारण काफी दंगे भी हुए थे। इन्हीं दंगों में लाखों लोगों को एक बार फिर से नए शहर नई जगह पर स्थापित होना पड़ा था। इस दौरान कई लोगों की जान भी चली गई थी।

Read More: Independence Day 2024: आज देशवासियों को संबोधित करेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देंगी राष्ट्र के नाम संबोधन 

Partition Horror Memorial Day :  वहीं साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन पर जान गंवाने वाले लोगों को याद करने के लिए हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था।  पीएम ने ऐलान करते हुए कहा था किं हर साल 14 अगस्त को उन तमाम लोगों के संघर्ष और उनके बलिदान को याद करते हुए इस दिवस को मनाया जाएगा, उन्होंने कहा था किं बंटवारे के दर्द को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। तब से लेकर आज तक 14 अगस्त का दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp