Parshado ka Shuddhikaran
This browser does not support the video element.
Parshado ka Shuddhikaran: देश में इन दिनों कांग्रेस की ढोर कमजोर पड़ती दिख रही है। बीते कुछ समय से पार्टी के कई दिग्गजों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है। विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा कांग्रेस से BJP में आए पार्षदों का अनोखे तरीके से ‘शुद्धिकरण’ किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर हवा महल विधानसभा सीट से BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं पर गंगाजल और गोमूत्र के मिश्रण का छिड़काव कर उनका ‘शुद्धिकरण’ किया है। MLA बालमुंकुंद ने इससे पहले जयपुर नगर निगम हेरिटेज कार्यालय का ‘शुद्धिकरण’ किया। इसके बाद पार्षदों पर गोमूत्र और गंगाजल का छिड़काव किया।
उन्होंने कहा कि गंगाजल से शुद्धि करके अशुद्धि को निकाला गया है। जयपुर हेरिटेज नगर निगम में हनुमान चालीसा और मंत्रोच्चार के साथ कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने मेयर की कुर्सी संभाली। इस दौरान कई साधु संत भी मौजूद थे।