Parshado ka Shuddhikaran: कांग्रेस से BJP में शामिल हुए पार्षदों का ‘शुद्धिकरण…’, गंगाजल और गोमूत्र छिड़ककर अशुद्धि को निकाला, देखें वीडियो

Parshado ka Shuddhikaran: कांग्रेस से BJP में शामिल हुए पार्षदों का ‘शुद्धिकरण...’, गंगाजल और गोमूत्र छिड़ककर अशुद्धि को निकाला, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 05:39 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 05:39 PM IST

This browser does not support the video element.

Parshado ka Shuddhikaran: देश में इन दिनों कांग्रेस की ढोर कमजोर पड़ती दिख रही है। बीते कुछ समय से पार्टी के कई दिग्गजों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है। विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा कांग्रेस से BJP में आए पार्षदों का अनोखे तरीके से ‘शुद्धिकरण’ किया गया।

Read more: Bada Talab Peshab Kand: राजा भोज की प्रतिमा के सामने पेशाब करने का मामला, युवक पर दर्ज होगा FIR, गंदगी फैलाने को लेकर लगेगा जुर्माना 

मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर हवा महल विधानसभा सीट से BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं पर गंगाजल और गोमूत्र के मिश्रण का छिड़काव कर उनका ‘शुद्धिकरण’ किया है। MLA बालमुंकुंद ने इससे पहले जयपुर नगर निगम हेरिटेज कार्यालय का ‘शुद्धिकरण’ किया। इसके बाद पार्षदों पर गोमूत्र और गंगाजल का छिड़काव किया।

Read more: Samsung Galaxy S24 FE Price: सैमसंग ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन.. 7 साल तक मिलता रहेगा अपडेट, फीचर्स और कीमत देखें यहां 

उन्होंने कहा कि गंगाजल से शुद्धि करके अशुद्धि को निकाला गया है। जयपुर हेरिटेज नगर निगम में हनुमान चालीसा और मंत्रोच्चार के साथ कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने मेयर की कुर्सी संभाली। इस दौरान कई साधु संत भी मौजूद थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो