वक्फ संबंधी संसदीय समिति की बुधवार को बैठक होने की संभावना

वक्फ संबंधी संसदीय समिति की बुधवार को बैठक होने की संभावना

  •  
  • Publish Date - November 26, 2024 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 26, 2024 / 04:42 PM IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति की बुधवार को बैठक होने की संभावना है और इसके सदस्य प्रस्तावित कानून में अपनी ओर से संशोधन पेश कर सकते हैं। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समिति संशोधनों पर चर्चा करेगी और उन्हें प्राप्त समर्थन के आधार पर उन्हें स्वीकार या अस्वीकार करेगी।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे और बैठक के दौरान आने वाले संशोधनों और अन्य मुद्दों पर अपने विचार पेश करेंगे।

भाजपा सदस्य जगदंबिका पाल के नेतृत्व वाली संसद की संयुक्त समिति की रिपोर्ट सौंपने की समय सीमा शुक्रवार को है।

ऐसी संभावना है कि समिति को अपनी मसौदा रिपोर्ट पर चर्चा सहित शेष कार्य को पूरा करने के लिए कार्यकाल विस्तार दिया जा सकता है।

पाल ने पिछले दिनों कहा था कि मसौदा रिपोर्ट तैयार है, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने अधिक गहन चर्चा के लिए समयसीमा बढ़ाने की मांग की है।

उन्होंने अपनी मांग को लेकर सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप