Paris Olympic 2024: ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की दी शुभकामनाएं

Paris Olympic 2024: ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे खिलाड़ियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की दी शुभकामनाएं

  •  
  • Publish Date - July 5, 2024 / 07:12 AM IST,
    Updated On - July 5, 2024 / 07:14 AM IST

Paris Olympic 2024: टी20 विश्व कप जीतने के बाद पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। कल भारतीय खिलाड़ी भारत पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया और शाम के समय मुंबई में विक्ट्री परेड भी रखी गई। इसके पहले पीएम मोदी ने भारती क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और जीत की बधाई दी। इसके बाद पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे खिलाड़ियों से भी बातचीत की।

Read More: Trigraha Yoga: त्रिग्रह योग के संयोग से इन राशियों पर बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा 

PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल के साथ बातचीत की। मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे। उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को आशा देती है।”

Read More: Raipur Paudha Ropan: हरियाली को बढ़ावा देने स्थानीय देवी-देवताओं के नाम पर होगा पौधरोपण, जुलाई तक शत-प्रतिशत पौधे लगाने का लक्ष्य 

Paris Olympic 2024: बता दें कि भारत पेरिस ओलंपिक के लिए लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है और उसे उम्मीद है कि इस बार वे तोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भारत ने तोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीते थे जिनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया स्वर्ण पदक भी शामिल है। इस दौरान पीएम मोद ने खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी थीं. मोदी ने नीरज चोपड़ा, मुक्केबाज निकहत जरीन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से भी  वर्चुअल बातचीत की और सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp