Pariksha pe Charcha: आज परीक्षा पे चर्चा करेंगे PM मोदी.. भारत मंडपम से देशभर के करोड़ो विद्यार्थियों से होगा सीधा संवाद

  •  
  • Publish Date - January 29, 2024 / 06:26 AM IST,
    Updated On - January 29, 2024 / 06:26 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘परीक्षा पे चर्चा करेंगे। बताया गया हैं कि इस साल होने जा रहे इस चर्चा केलिए 2024’ के लिए 2.26 करोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं। कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आईटीपीओ के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सातवां संस्करण आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम की समीक्षा की और इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र, अभिभावक और शिक्षक सभी इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जल्द लागू होगी महतारी वंदन योजना, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी बड़ी जानकारी

‘परीक्षा पे चर्चा’

छात्र, अभिभावक और शिक्षक सभी इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में देशभर से करीब तीन हजार लोग प्रधानमंत्री मोदी से संवाद करेंगे। प्रत्येक राज्य केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश से दो छात्रों और एक शिक्षक को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ‘परीक्षा पे चर्चा’ एक अनूठी पहल है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे