नई दिल्ली: भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का नया अध्यक्ष चुना गया है। एनएसडी का चेयरमैन चुने जाने के बाद परेश रावल ने कहा है कि कार्य चुनौतीपूर्ण लेकिन मजेदार होगा। इस बात की जानकारी एनएसडी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।
Read More: भारत में कोरोना वैक्सीन की उम्मीदों को लगा तगड़ा झटका, सीरम इंस्टिट्यूट ने रोका ट्रायल
एनएसडी ने ट्वीट कर कहा है कि हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध अभिनेता और पद्मश्री परेश रावल को NSD का चेयरमैन नियुक्त किया है एनएसडी परिवार उनका स्वागत करता है। उनके मार्गदर्शन में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छूएगा।
Heartiest congratulations to the renowned Indian film actor and National Award winner @SirPareshRawal for his appointment as the chairman of @nsd_india. Under his able leadership, NSD will certainly reach to the new heights. pic.twitter.com/QR3ksVtyNZ
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) September 10, 2020
संस्कृति मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता परेश रावल को एनएसडी के अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति के लिए हार्दिक बधाई। उनके सक्षम नेतृत्व के तहत, एनएसडी निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों तक छूएगा।
We are glad to inform ” Hon’ble President of India @rashtrapatibhvn has appointed renowned actor & Padma Shri @sirpareshrawal as chairman of @nsd_india.”NSD family welcome the legend to shower his guidance to NSD for achieving new heights.@prahladspatel @MinOfCultureGoI
— National School of Drama (@nsd_india) September 10, 2020