अभिभावकों को अपने बच्चों को मोटरसाइकिल और कार देने में सावधानी बरतनी चाहिए : मीरवाइज

अभिभावकों को अपने बच्चों को मोटरसाइकिल और कार देने में सावधानी बरतनी चाहिए : मीरवाइज

  •  
  • Publish Date - November 15, 2024 / 06:05 PM IST,
    Updated On - November 15, 2024 / 06:05 PM IST

श्रीनगर, 15 नवंबर (भाषा) हुर्रियत कांफ्रेस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कश्मीर में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही खतरनाक वृद्धि पर चिंता व्यक्त की।

फारूक ने जामिया मस्जिद में शुक्रवार को कहा, ‘हम हर दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत की खबरें सुनते हैं। कल ही दो लड़कों की दुखद मौत हो गई और तीसरा अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है।’

कश्मीर में मुख्य इस्लामी उपदेशक फारूक ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को वाहन, विशेषकर मोटरसाइकिल एवं कार उपलब्ध कराते समय सावधानी बरतें, क्योंकि वे अक्सर लापरवाही से तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे न केवल अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं।’

हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष ने बढ़ती यातायात समस्या के समाधान में सरकार की गंभीरता की कमी की भी आलोचना की।

उन्होंने कहा कि कई लोग विशेषकर युवा बिना हेलमेट के तेज गति से मोटरसाइकिल और स्कूटर चलाते हैं, जिससे गंभीर चोट लगने या जान जाने का खतरा रहता है।

फारूक ने अधिकारियों से यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कड़े कदम उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने सिख समुदाय को उनके धार्मिक त्यौहार गुरुपर्व की भी बधाई दी।

उन्होंने सिख समुदाय को गुरुपर्व के अवसर पर बधाई देते हुए कहा, ‘हमारे सिख भाई हर परिस्थिति में मुस्लिम समुदाय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं, यहां तक ​​कि छत्तीसिंहपुरा की दुखद घटना के दौरान भी। ऐसे कठिन समय के बावजूद उन्होंने हमारे साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने का फैसला किया।’

उन्होंने कहा, ‘दोनों समुदायों के बीच संबंध आपसी सम्मान और भूमि के प्रति प्रेम पर आधारित है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह और भी समृद्ध हो।’

भाषा योगेश रंजन

रंजन