नोएडा (उप्र), 30 अक्टूबर (भाषा) नोएडा के सेक्टर-56 स्थित उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बच्चे को स्कूल छोड़ने आए एक अभिभावक के साथ कथित तौर पर मारपीट की और उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सेक्टर-58 पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के अनुसार, मंगलवार रात कुलदीप चौहान ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया गया कि 28 अक्टूबर को सुबह करीब सवा आठ बजे वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए थे तो स्कूल के बाहर शिक्षक धरना दे रहे थे तथा उनके साथ कुछ अभिभावक भी थे।
इसमें कहा गया कि जब उन्होंने शिक्षकों से बातचीत करने की कोशिश की तो भीड़ में मौजूद कुछ अभिभावक उग्र हो गए तथा उनके साथ मारपीट करने लगे।
शिकायत में कहा गया कि जब उन्होंने वीडियो बनाने के लिए मोबाइल फोन चालू किया तो उन लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि चार नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं मनीषा खारी
मनीषा