Baba Siddique Murder News: ’24 घंटे में दो टके के अपराधी का नेटवर्क खत्म कर दूंगा’, लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव का ओपन चैलेंज

Baba Siddique Murder News: '24 घंटे में दो टके के अपराधी का नेटवर्क खत्म कर दूंगा', लॉरेंस बिश्नोई को पप्पू यादव का ओपन चैलेंज

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 08:51 AM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 08:51 AM IST

नई दिल्ली: Baba Siddique Murder News महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस हत्याकांड में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शिंदे सरकार पर लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं और विपक्ष लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी बीच बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दे दी है।

Read More: Today Horoscope: भगवान शिव की कृपा से चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, मिथुन और कुंभ वालों को हो सकती है परेशानी, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन 

Baba Siddique Murder News उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग को खत्म करने की दो टूक चेतावनी दी है। पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि ‘जेल में बैठा एक अपराधी लोगों को चुनौती देकर मार रहा है और सरकार से लेकर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला, करणी सेना का उदाहरण दिया।

Read More: Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजराइल पर फिर बोला हमला, आर्मी बेस को ड्रोन से बनाया निशाना, इतने लोगों की मौत 

पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे। लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई, जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।’

Read More: Petrol Diesel Latest Price Today: आखिरकार मिल ही गई राहत, 3 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। दरअसल, फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें इस वारदात को अंजाम देने की साजिश के पीछे की वजह भी बताई है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था। बिश्नोई गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा सिद्दिकी की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ संबंध थी। बाबा सिद्दीकी का कथित शराफत महज छलावा मात्र है। उनका बीते समय में दाऊद इब्रहिम के साथ मकोका एक्ट में शामिल होने का भी गवाह है। बिश्नोई गैंग का दावा है कि जो कोई भी सलमान खान और दाऊद के गिरोह की मदद करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। गैंग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर कोई उनके ‘भाई’ को नुकसान पहुंचाएगा तो वे पलटवार जरूर करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो