नई दिल्ली: Baba Siddique Murder News महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस हत्याकांड में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शिंदे सरकार पर लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं और विपक्ष लगातार निशाना साध रहे हैं। इसी बीच बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दे दी है।
Baba Siddique Murder News उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंग को खत्म करने की दो टूक चेतावनी दी है। पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि ‘जेल में बैठा एक अपराधी लोगों को चुनौती देकर मार रहा है और सरकार से लेकर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने सिद्धू मूसेवाला, करणी सेना का उदाहरण दिया।
पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘यह देश है या हिजड़ों की फौज, एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे। लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई, जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।’
यह देश है या हिजड़ों की फौज
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैंकभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डालाकानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। दरअसल, फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें इस वारदात को अंजाम देने की साजिश के पीछे की वजह भी बताई है। इस पोस्ट में गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहिम और अनुज थापन के साथ जुड़ाव था। बिश्नोई गैंग ने दावा किया है कि वे सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे, लेकिन बाबा सिद्दिकी की हत्या की वजह उनके दाऊद इब्राहीम और अनुज थापन के साथ संबंध थी। बाबा सिद्दीकी का कथित शराफत महज छलावा मात्र है। उनका बीते समय में दाऊद इब्रहिम के साथ मकोका एक्ट में शामिल होने का भी गवाह है। बिश्नोई गैंग का दावा है कि जो कोई भी सलमान खान और दाऊद के गिरोह की मदद करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। गैंग की ओर से चेतावनी दी गई है कि अगर कोई उनके ‘भाई’ को नुकसान पहुंचाएगा तो वे पलटवार जरूर करेंगे।
पाकिस्तान : सैन्य अदालत ने पिछले साल नौ मई को…
2 hours ago