RPSC cancelled second grade teacher recruitment exam

एक और भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लिक, लोक सेवा आयोग ने रद्द किया एग्जाम, पुलिस ने शुरू की जांच

RPSC cancelled teacher recruitment exam : मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी 24 दिसंबर को राजस्थान में सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती के लिए

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2022 / 01:23 PM IST
,
Published Date: December 24, 2022 1:23 pm IST

जयपुर : RPSC cancelled teacher recruitment exam : प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने का सिलसिला जारी है। एक और भर्ती परीक्षा से पहले परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। पेपर लीक होने के बाद प्रदेश सरकार ने भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया। परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा रद्द किए जाने की वजह से इसमें शामिल होने के लिए पहुंचे अभ्यर्थी परेशान हैं।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में टूटा दस वर्षों का रिकॉर्ड, दिसंबर के महीने में भी नहीं पड़ रही ठंड, अगले सप्ताह से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज 

परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले रद्द हुआ एग्जाम

RPSC cancelled teacher recruitment exam : मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी 24 दिसंबर को राजस्थान में सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती के लिए परीक्षा होनी थी। परीक्षा शुरू होने से पहले ही इसका पेपर बाहर घूमने लगा, सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो गया। बात अधिकारियों तक पहुंची, तो मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने आनन-फानन में शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया।

यह भी पढ़ें : ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार सवारों की मौके पर हुई मौत 

बड़ी तादाद में पहुंचे थे अभ्यर्थी

RPSC cancelled teacher recruitment exam : बताया जा रहा है कि सूबे के साथ ही दूर-दराज से भी बड़ी तादाद में अभ्यर्थी सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के लिए परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा केंद्रों पर शनिवार की सुबह परीक्षा कराने की प्रक्रिया भी चल रही थी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में एंट्री भी दे दी गई। अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए परीक्षा हॉल में आवंटित सीट पर भी बैठ गए।

अभ्यर्थी पेपर बांटे जाने और परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे कि उन्हें परीक्षा रद्द किए जाने की जानकारी दी गई। अभ्यर्थियों को ये बताया गया कि परीक्षा का पर्चा बाजार में आ चुका है। पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है। ये परीक्षा अब आज नहीं होगी। कहा जा रहा है कि शाम की पाली में होने वाली परीक्षा के सामान्य ज्ञान और विज्ञान के पेपर भी लीक हो गए हैं।

यह भी पढ़ें : 1 जनवरी से बंद रहेंगे प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल, आदेश जारी

अभ्यर्थियों के पास मिले भर्ती परीक्षा के पेपर

RPSC cancelled recruitment exam : जानकारी के मुताबिक उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक बस पकड़ी गई। इस बस में राजस्थान सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के करीब 40 से 45 अभ्यर्थी सवार थे। बताया जाता है कि उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में पकड़ी गई इस बस में सवार कुछ अभ्यर्थियों के पास से इस भर्ती परीक्षा का पेपर मिला। अभ्यर्थियों के पास से मिले पेपर का भर्ती परीक्षा के पर्चे से मिलान कराया गया तो ये मैच कर गया।

अभ्यर्थियों के पास मिले पेपर का परीक्षा के पेपर से मिलान होने के बाद पुलिस महकमा एक्टिव मोड में आया और इसकी जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई। उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। बात राजस्थान लोकसेवा आयोग यानी RPSC तक पहुंची और आयोग ने पेपर निरस्त कर दिया।

यह भी पढ़ें : यूट्यूबर अरमान मलिक ने की तीसरी शादी!… वीडियो के डिसक्रिप्शन में लिखा – तीसरी वाइफ बोलेगी दुनिया 

पुलिस और SOG ने शुरू की मामले की जांच

RPSC cancelled recruitment exam : राजस्थान सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की जांच शुरू हो गई है। राजस्थान पुलिस के साथ ही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी SOG ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस और एसओजी की कई टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers