हैदराबाद में रखरखाव के लिए खड़ी ट्रेन की ‘पेंट्री कार’ में आग लगी

हैदराबाद में रखरखाव के लिए खड़ी ट्रेन की 'पेंट्री कार' में आग लगी

  •  
  • Publish Date - June 20, 2024 / 09:05 PM IST,
    Updated On - June 20, 2024 / 09:05 PM IST

हैदराबाद, 20 जून (भाषा) हैदराबाद में एक स्टेशन पर रखरखाव कार्यों के लिए खड़ी एक ट्रेन की पेंट्री कार (जहां भोजन पकाया जाता है) में मामूली आग लग गयी। हालांकि उस डिब्बे के अंदर तब कोई नहीं था। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने यह जानकारी दी।

एससीआर ने एक बयान में कहा कि ‘सिकंदराबाद कोच मेनेटेंनेंस वाशिंग लाइन’ में सुबह करीब साढ़े दस बजे यह घटना घटी। उसने कहा कि जब रखरखाव कर्मी को डिब्बे से धुंआ निकलता दिखा तब उसने रेलवे प्रशासन एवं अग्निशमन अधिकारियों को सूचना दी।

उसने बताया कि एक घंटे में साढ़े 11 बजे तक स्थिति पर काबू पा लिया गया।

सिकंदराबाद अग्निशमन स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और संपत्ति का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश