Pankaja Munde Crying Video: लोकसभा चुनाव में मिली हार से सदमे में समर्थक, 4 कार्यकर्ताओं ने किया सुसाइड, परिजनों से मिलकर फूट-फूट कर रोईं पंकजा

Pankaja Munde Crying Video: लोकसभा चुनाव में मिली हार से सदमे में समर्थक, 4 कार्यकर्ताओं ने किया सुसाइड, परिजनों से मिलकर फूट-फूट कर रोईं पंकजा

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 08:24 AM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 08:24 AM IST

मुंबई: Pankaja Munde Crying Video अक्सर लोग यही करते हैं की जिंदगी में हार जीत लगी रहती है इसे दिल पर नहीं लेना चाहिए। लेकिन हार जीत का ये खेल कई बार दिमाग पर इस कदर हावी हो जाता है कि लोग जीतने के लिए अपना तन मन धन सब लगा लगा देते हैं, और अगर इस खेल में कामयाब नहीं हो पाए तो ये जान का कारण भी बन जाता है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है जहां बीड लोकसभा सीट पंकजा मुंडे हारने की वजह से अभी तक चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है।

Read More: शुक्र नक्षत्र गोचर से चमकेगा इन 4 राशिवालों का भाग्य, लव लाइफ से लेकर बिजनेस तक सब कार्यों में मिलेगी सफलता 

Pankaja Munde Crying Video दरअसल, यहा बीड लोकसभा सीट से बीजेपी ने पंकजा मुंडे को टिकट दिया था। यहां 28 साल बाद बीजेपी को हार मिली है। इस सीट से एनसीपी के बजरंग सोनवाने ने पंकजा मुंडे को हरा दिया। जिसके बाद पंकजा मुंडे के कई समर्थक सदमे में है। अब तक चार समर्थकों ने आत्महत्या कर ली है। रविवार को गणेश बड़े नाम के शख्स ने खुदकुशी की। मृतक परिवार से मिलकर पंकजा भी अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाई और फूट-फूट कर रोईं।

Read More: India News Today 18 June Live Update : आज खिल उठेंगे किसानों के चेहरे, पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त 

इससे पहले 7 जून को लातूर का रहने वाला सचिन मुंडे ने जो पंकजा का समर्थक थे, उन्होंने आत्महत्या कर ली। 9 जून को पांडुरंग सोनवणे ने बीड के अम्बाजोगई जीवन समाप्त किया। 10 जून को पोपट वायभसे ने बीड के आष्टी में जान दे दी। 16 जून को गणेश बड़े ने शिरूर कसार में खेत मे जाकर फांसी लगाई। कुछ दिन पहले पंकजा मुंडे ने अपने कार्यकर्ताओं से आत्महत्या जैसा कदम न उठाने का अनुरोध किया था। तब उन्होंने कहा था, “मैं तुम्हें कसम देती हूं, अपना जीवन बर्बाद मत करो”।

Read More: बस कुछ दिन बाद बदलेगी इन लोगों की किस्मत, शनिदेव की कृपा से बनेंगे मालामाल, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पंकजा ने की थी भावुक अपील

पंकजा ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करके अपने समर्थकों से अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिन युवाओं ने आत्महत्या की, उससे मैं दुखी हूं। जिसको मुझ पर प्यार और विश्वास नहीं है, वह अपनी जान जोखिम में डालेगा। मैं लड़ रही हूं और धैर्य रख रही हूं। आप भी सकारात्मक रहें और धैर्य रखें। मैं हार स्वीकार कर ली है, आपको भी इसे स्वीकार करना होगा। अंधेरी रात के बाद ही रोशनी आती है। आप सभी मेरे जीवन की रोशनी हैं, प्लीज सकारात्मक रहें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp