तमिलनाडु में इमारत के फर्श में दरार आने से कर्मचारियों में दशहत फैली

तमिलनाडु में इमारत के फर्श में दरार आने से कर्मचारियों में दशहत फैली

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 02:53 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 02:53 PM IST

चेन्नई, 24 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बृहस्पतिवार को राज्य सरकार की बहुमंजिला इमारत की पहली मंजिल की टाइल में अचानक दरार आने से कर्मचारियों में दहशत फैल गई और वे इमारत गिरने की आशंका के कारण परिसर से बाहर निकल आए।

तमिलनाडु के लोक निर्माण, राजमार्ग एवं लघु बंदरगाह मंत्री ई. वी. वेलु तुरंत ‘नमक्कल कविग्नर मालिगई’ पहुंचे और उन्होंने कहा कि इमारत को कोई खतरा नहीं है। इस इमारत में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय हैं।

मंत्री ने ऐतिहासिक ‘फोर्ट सेंट जॉर्ज’ परिसर में 1974 में बनी इमारत का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘‘नमक्कल कविग्नर मालिगई इमारत को कोई खतरा नहीं है। यह स्थिर है।’’

‘फोर्ट सेंट जॉर्ज’ परिसर में राज्य सचिवालय समेत विभिन्न सरकारी कार्यालय हैं।

सरकारी विभाग के अभियंताओं के साथ आए मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग की पहली मंजिल की टाइल में ‘एयर क्रेक’ आने से कर्मचारियों में यह आशंका पैदा हो गई कि इमारत को कुछ हो सकता है।

मौसम में बदलाव के कारण टाइल के टूटने को ‘एयर क्रेक’ कहा जाता है। हालांकि खराब तरीके से टाइल लगाने के कारण भी ऐसा होता है जब सीमेंट की सतह बनाने के लिए रेत, सीमेंट और पानी को समान रूप से नहीं मिलाया जाता है, तो टाइल के नीचे हवा भर जाती है जिससे टाइल टूटने लगती है।

वेलु ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘टाइल लगभग 14 साल पहले बिछाई गई थीं। वर्ष 1974 में बनी इमारत में समय बीतने के कारण उनमें ‘एयर क्रेक’ आ गई। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता, कार्यकारी अभियंता और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया और कहा कि इमारत की स्थिति ठीक है।’’

उन्होंने कहा कि आज या कल में मरम्मत कर इसे ठीक कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है, जिसके बाद कर्मचारी काम के लिए इमारत में वापस आ गए।

भाषा

खारी देवेंद्र

देवेंद्र