Dhirendra Shastri on Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर धीरेंद्र शास्‍त्री ने जताई चिंता, भारत सरकार से की ये खास अपील…

Dhirendra Shastri on Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर धीरेंद्र शास्‍त्री ने जताई चिंता, भारत सरकार से की ये विशेष अपील...

  •  
  • Publish Date - August 7, 2024 / 11:10 AM IST,
    Updated On - August 7, 2024 / 11:11 AM IST

Dhirendra Shastri on Bangladesh Violence: छतरपुर। बांग्लादेश में हाल ही में जारी हिंसक प्रदर्शनों ने वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की स्थिति को अत्यंत संकटपूर्ण बना दिया है। उपद्रवियों द्वारा लगातार हिंदू घरों और मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं, जिससे हिंदू समुदाय को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस हिंसा ने बांग्लादेश के हिंदू समुदाय को असुरक्षित और चिंतित कर दिया है। भारत सरकार ने भी इस स्थिति पर ध्यान दिया है और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। इसी बीच बांग्लादेश हिंसा पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है।

Read more: Library-Coaching Classes Sealed: MPPSC परीक्षा के लिए ऑनलाइन पढ़ाई और रिवीजन बंद, स्टूडेंट्स बोले- अब कैसे देंगे सितंबर में मेंस का एग्जाम? 

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की स्थिति को लेकर भारत सरकार से बड़ी अपील की है। उन्होंने हालात की गंभीरता को लेकर अपने विचार साझा किए और बांग्लादेश में हो रही हिंसा और दमन पर गहरी चिंता व्यक्त की। कहा कि बांग्लादेश में हालात बेहद खराब हैं। वहां के हिंदू समुदाय को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिरों में तोड़फोड़ और उपद्रव की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में बांग्लादेश में शांति की आवश्यकता है।

Read more: Parliament Session 2024: ‘जाति आधारित जनगणना’ के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में नोटिस, कांग्रेस सांसद ने पत्र लिख कही ये बात… 

Dhirendra Shastri on Bangladesh Violence: वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने भारत सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाए और भारत में उन्हें शरण दी जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को बड़े दिल का परिचय देते हुए बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए दरवाजे खोलने चाहिए। इन लोगों के पास कोई और विकल्प नहीं है और भारत उन्हें सुरक्षा और आश्रय प्रदान कर सकता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp