भोपाल । बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है। बीते दिनों उन्होंने भगवान परशुराम और सहस्त्रबाहू अर्जुन के बारें मे ऐसा बयान दे दिया। जो कई लोगों को पसंद नहीं आई। जिसके कारण लगातार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आलोचना हो रही थी। इसी बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट शेयर कर मांफी मांगी
यह भी पढ़े : मारुती जल्द लॉन्च करेगी दो दमदार 7-सीटर कार, मिलेंगे शानदार फीचर्स, यहां जानें पूरी डिटेल
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लिखा विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है…
यह भी पढ़े : आज ही के दिन क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस, जानिए इसके पीछे पूरा इतिहास…
हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा,क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है। हम सब हिन्दू एक हैं।एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।
यह भी पढ़े : India News Today 29 April Live Update : अगले पांच दिनों तक छाए रहेंगे बदरा, होगी झमाझम बारिश, जानें आपके शहर का हाल
गौरतलब है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि भगवान परशुराम ने जब एक बार में ही इस धरती को क्षत्रियों से विहिन कर दिया था तो यह 20 बार क्षत्रिय कहां से आए। 21वीं बार की जरुरत क्या पड़ी, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ये क्षत्रिय अचानक से प्रकट कहां से हो जाते थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा ‘ सहस्त्रबाहू जिस वंश से था, उस वंश का नाम था हैहय वंश, हैहय वंश के विनाश के लिए भगवान परशुराम ने परसा अपने हाथ में उठाया. हैहयवंश का राजा बड़ा ही कुकर्मी, साधुओं पर अत्याचार करने वाला था।
विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है…
हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग… pic.twitter.com/YVpfmlX8IQ
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) April 28, 2023