पंडित दीनदयाल के आदर्श, विचार अत्यंत प्रभावशाली: धनखड़

पंडित दीनदयाल के आदर्श, विचार अत्यंत प्रभावशाली: धनखड़

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 11:46 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 11:46 PM IST

जयपुर, 25 सितंबर (भाषा) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन की समकालीन प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और कहा कि उनके आदर्श और विचार अत्यंत प्रभावशाली हैं।

उपाध्याय की 108वीं जयंती पर ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय’ में उनकी प्रतिमा का अनावरण करने सीकर आए धनखड़ ने कहा कि लोगों को उनके बारे में विस्तार से जानना चाहिए और उनके दर्शन को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए।

इस कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय समिति उद्यान का उद्घाटन भी किया गया।

अपने संबोधन में धनखड़ ने उपाध्याय के दर्शन की समकालीन प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘‘मैं यहां आकर बेहद प्रसन्न हूं। जब मुझे निमंत्रण मिला, तो स्वाभाविक रूप से मैं आज जो कुछ भी देख रहा हूं, उसके महत्व की कल्पना नहीं की थी। मेरे मन में केवल एक महान व्यक्ति का नाम था। आज, मुझे उनकी शिक्षाओं का सार समझ में आया।’’

धनखड़ ने पंडित दीनदयाल के दर्शन के साथ अपने जुड़ाव को याद किया और कहा, ‘‘उनके आदर्श और विचार अत्यंत प्रभावशाली हैं। हमें पंडित जी के बारे में विस्तार से जानना चाहिए तथा उनके दर्शन को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास करना चाहिए।’’

उपाध्याय की शिक्षाओं के ‘परिवर्तनकारी’ प्रभाव पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उनका ध्यान व्यक्तिगत विकास पर था, तथा व्यक्तियों को समाज का अभिन्न अंग बनने के लिए सशक्त बनाना था।’’

धनखड़ ने सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया और छात्रों, शिक्षकों और सभी उपस्थित लोगों को अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाने की प्रधानमंत्री की पहल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा, ‘आज, मुझे दो दूरदर्शी नेताओं की याद आ रही है, जिनका जन्मदिन एक ही दिन है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय और चौधरी देवीलाल दोनों निस्वार्थ विचारक थे, जिन्होंने अपना जीवन समाज को वापस देने के लिए समर्पित कर दिया।’’

भाषा कुंज शोभना

शोभना