पंचायत समिति ने चायवाले को थमाया कारण बताओ नोटिस, दिए सख्त निर्देश, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Panchayat Samiti issued show cause notice to tea seller पंचायत समिति ने चायवाले को थमाया कारण बताओ नोटिस, दिए सख्त निर्देश

  •  
  • Publish Date - August 3, 2023 / 03:47 PM IST,
    Updated On - August 3, 2023 / 03:47 PM IST

राजस्थान। प्रदेश के झालावाड़ जिले के अकलेरा में एक चाय वाले को पंचायत समिति की तरफ से भेजा गया नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इसके फेक होने की बात कही जा रही है। वैसे नोटिस में चायवाले को तुरंत चाय उपलब्ध नहीं कराने पर ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी करके सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वो भैंस का दूध निकालकर तैयार रहे। जैसे ही किसी अधिकारी-कर्मचारी का फोन आता है, फौरन चाय बनाकर लाए। अगर वो ऐसा नहीं करता है, तो अपने बर्तन-ठीकरा उठाकर चलता बने।

Panchayat Samiti issued show cause notice to tea seller

READ MORE: Train Cancelled News: रेल यात्रियों को बड़ा झटका! रक्षाबंधन से पहले अचानक रद्द हुई ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट 

यह नोटिस ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर जय लंकेश की ओर से जारी किया गया है। लेटर वायरल होने के बाद कार्यवाहक विकास अधिकारी ने उनसे स्पष्टिकरण मांग लिया है। वहीं, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहनलाल ने कार्यालय के नोटिस को पूरी तरह फेक बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि पंचायत समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा लंच के दौरान हंसी-मजाक करते हुए चाय देरी से लाने पर यह नोटिस टाइप करके चाय वाले को दे दिया था। उसे किसी ने वायरल कर दिया। यह अलग बात है कि नोटिस के डर से चायवाला बिरमचंद लोधा कुछ नहीं बोल रहा, सिर्फ मुस्कराकर मीडिया के हर सवाल का जवाब दे रहा है।

READ MORE: मध्यप्रदेश में स्थित अनोखा गणेश मंदिर, यहां फोन पर बप्पा से अर्जी लगाते हैं भक्त, हजार साल पुराना है इतिहास 

पंचायत समिती के नोटिस में क्या लिखा?

दरअसल, मनोहरथाना कस्बे के तहसील रोड स्थिति वीरम चंद्र लोधा की चाय की छोटी सी किराए की दुकान है। इस दुकान से पंचायत समिति मनोहरथाना में चाय जाती थी। लेकिन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहन द्वारा चाय मंगवाने के लिए बीरम से फोन पर कहा गया। उस समय वीरम के पास दूध उपलब्ध नहीं था। इस पर उसने फोन पर अधिकारी को बताया कि भैंस का दूध निकालकर फिर चाय लेकर आऊंगा। यही बात पंचायत समिति के कर्मचारी को बुरी लगी। इसके बाद उन्होंने कर्मचारी को संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर एक नोटिस जारी कर दिया। इस नोटिस में धमकी वाले लहजे में कहा गया है कि अगर तुरंत प्रभाव से पंचायत समिति में चाय उपलब्ध नहीं करा सकते तो अपने बर्तन-ठीकरे समेट लें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें