जयपुर : Panchayat evicted bride and groom from society : शादी के बाद हर किसी के जीवन में बहुत सारे बदलाव आते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि शादी के बाद भी नवदंपति खुश नहीं रह पाते। ऐसा ही कुछ हुआ है राजस्थान के पाली में एक नवदंपति के साथ। यह नवदंपति शादी के बाद गृह प्रवेश नहीं कर पा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंचायत ने उन्हें समाज से बेदखल कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि दूल्हा सफेद रंग का साफा पहनकर और दाढ़ी रखकर शादी करने पहुंचा था। अब नवदंपति ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Panchayat evicted bride and groom from society : मिली जानकारी के अनुसार मामला पाली के चचोड़ी का है। यहां 22 अप्रैल को इंजीनियर अमृत सुथार की शादी अमृता के साथ हुई थी। शादी के लिए दूल्हें अमृत ने शेरवानी पर सफेद रंग का साफा पहना हुआ था, साथ ही उसने दाढ़ी भी रखी हुई थी। शादी के करीब 20 दिन बाद इस बात की जानकारी पंचों को लगी तो उन्होंने पंचायत बुलाकर नवदंपति को समाज से बेदखल कर दिया। पंचायत ने दंपति को माफी मांगने के लिए दो महीने का समय दिया है।
पंचों के समाज से बेदखल करने के खिलाफ लड़के ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, लड़की ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उसने कहा कि “श्रीविश्वकर्मा वंश सुथार समाज ने 19 जून की रात पंचायत बुलाई थी। इसके बादमौखिक रूप से घोषणा कर परिवार का समाज से बहिष्कार कर दिया।
Panchayat evicted bride and groom from society : पीड़ित लड़की ने कहा कि पंचायत के फैसले के बाद उसके पीहर वाले उसे घर में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। सुथार समाज के इस फैसले से हम मानसिक रूप से परेशान हैं। फैसला सुनाने वाले पंचों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाए। वहीं, समाज के लोगों का कहना है कि हमनें इस तरह का कोई भी फैसला नहीं दिया है।
‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को
33 mins agoSex Racket: शहर के इस बड़े मॉल में सेक्स रैकेट,…
35 mins agoकार से टकराने से बचने की कोशिश में नियंत्रण खो…
41 mins ago