पलानीस्वामी ने रेस में जीतने पर अजित को बधाई दी

पलानीस्वामी ने रेस में जीतने पर अजित को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 01:04 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 01:04 PM IST

चेन्नई, 13 जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव और तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एडाप्पडी के पलानीस्वामी ने अभिनेता अजित कुमार को 12 जनवरी को दुबई 24एच 2025 रेस में उनकी रेसिंग टीम के तीसरा स्थान हासिल करने पर बधाई दी है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दुबई ऑटोड्रोम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस रेसिंग प्रतियोगिता में उच्च प्रदर्शन वाली जी टी और टूरिंग कार 24 घंटे की कठिन प्रतिस्पर्धा में भाग लेती हैं, जिसमें गति, रणनीति और सहनशक्ति का परीक्षण किया जाता है।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पलानीस्वामी ने अजित को ‘प्रिय भाई’ कहा और दुबई रेस में तीसरा स्थान हासिल करने पर अजित कुमार रेसिंग दल को बधाई दी। उन्होंने कामना की कि वह ऐसे ही देश का गौरव बढ़ाते रहें।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश