पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा भारत से खतरा, CAA विरोध से ध्यान हटाने हमारे खिलाफ कर सकता है कार्रवाई
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा भारत से खतरा, CAA विरोध से ध्यान हटाने हमारे खिलाफ कर सकता है कार्रवाई
नईदिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत हमारे खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। इमरान खान ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के कारण हमें भारत से खतरा बढ़ गया है, उन्होंने आशंका जताई कि भारत अपनी घरेलू परिस्थितियों से ध्यान भटकाने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर से पहले कर लें ये जरूरी काम, नही किया तो होंगे परेशान
इसके साथ ही इमरान ने कहा कि वह भारत के किसी भी छद्म युद्ध का मुंहतोड़ जवाब देगा। इमरान खान ने कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा था कि नियंत्रण रेखा पर कभी भी स्थिति बिगड़ सकती है। भारत हमारे खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। ऐसे में हमारे पास भारत को जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: पीपीएफ अकाउंट से 15 साल के पहले भी निकाल सकते हैं पैसा, बच्चों की प…
इमरान ने ट्वीट किया- मैं पिछले कुछ समय से वहां के पूरे समुदाय को चेतावनी दे रहा हूं और फिर इसे दोहरा रहा हूं। अगर भारत अपने घरेलू अराजकता से ध्यान हटाने और हिंदू राष्ट्रवाद के लिए युद्ध को बढ़ावा देता है तो पाकिस्तान के पास भारत को जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने संभाली कमान, कहा एक हजार रैलियों के माध्यम से विपक्ष को क…

Facebook



