मोदी के नाम से ही पाकिस्तान के मंत्रियों को लगा 440 वोल्ट का झटका, यकीन न हो तो देखें ये वीडियो
मोदी के नाम से ही पाकिस्तान के मंत्रियों को लगा 440 वोल्ट का झटका, यकीन न हो तो देखें ये वीडियो
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। मोदी सरकार के इस फैसले के बाद पाकिस्तान कई बार भारत को युद्ध की चेतावनी दे चुका हैं वहीं, पाकिस्तान के मंत्रियों का भी भारत विरोधी बयान लगातार जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी का नाम लेते ही पाकिस्तान के रेल मंत्री को 440 वोल्ट का झटका लगता है।
Read More: सिंधिया समर्थकों के प्रदर्शन के बीच सोनिया से मिले सीएम कमलनाथ, सब कुछ ठीक होने का दावा
दरअसल पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद एक सभा को संबोधित करते हुए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगल रहे थे। कश्मीर पर भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते ही शेख राशिद को बिजली का जबरदस्त झटका लगा, जिससे सब सन्न रह गए। ये वीडियो अब ट्विटर पर वायरल हो रहा है और लोग लिख रहे हैं कि इस मंत्री को मोदी के नाम से ही झटका लग रहा है, अगर भारत ने कुछ कर दिया तो इनका क्या होगा।
Read More: सिंधिया समर्थक पहुंचे कांग्रेस भवन, PCC चीफ बनाने की मांग को लेकर कर रहे नारेबाजी
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>Sheikh Rasheed k mic mein Modi ne current bhej diya: <a href=”https://t.co/LsTobPov1q”>pic.twitter.com/LsTobPov1q</a></p>— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) <a href=”https://twitter.com/nailainayat/status/1167363887802605568?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 30, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
यह वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। नायला इनायत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि शेख राशिद के माइक में मोदी ने करंट भेज दिया।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/AOxMZQkMiFI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



