Molestation in the name of Pakistani man Neeraj Chopra : नई दिल्ली – भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी जेवलीन थ्रोअर अरशद नदीम के बीच भले ही कोई मनमुटाव नहीं हो, मन में एकदूसरे के प्रति द्वेष या बैर नहीं हो, मगर बहुत से लोग अपनी बातों से मतभेद पैदा करने और रिश्तों में खटास बढ़ाने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में तब सामने आया, जब एक पाकिस्तानी शख्स इस दुश्मनी की आग में इतनी बुरी तरह झुलस गया कि उसे नीरज चोपड़ा और आशीष नेहरा के बीच फर्क ही नहीं समझ आया। यहां तक कि भारत में उसका ट्विटर अकाउंट दिखाने पर भी रोक लग गई है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
— Naila Inayat (@nailainayat) August 10, 2022
read more : करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड ने शेयर की बेहद बोल्ड फोटो, उड़ाए फैन्स के होश
Molestation in the name of Pakistani man Neeraj Chopra : हालांकि, इस पाकिस्तानी शख्स को वहां की पत्रकार ने मजाकिया रिएक्शन और भारतीय स्टार क्रिकेटर रहे वीरेंद्र सहवाग की लताड़ के बाद समझ में जरूर आ गया कि उससे आखिर गलती कहां हुई। हद तो तब हो गई, जब सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे सच्चाई का आइना दिखाना शुरू किया तो उसने ऐसे लोगों को खुन्नस में ब्लॉक करना शुरू कर दिया। वहीं आशीष के नाम के साथ बदलाव और गलती को देखते हुए देखिए किक्रेटर सहवाग ने क्या कहा है।
Chicha, Ashish Nehra is right now preparing for UK Prime Minister Elections. So Chill
pic.twitter.com/yaiUKxlB1Z
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 11, 2022