नई दिल्ली: देश में इस वक़्त लोकसभा चुनाव का दौरा जारी हैं। दो चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं तो तीसरे फेज की तैयारी की जा रही हैं। सियासी दलों के छोटे बड़े नेता भी लगातार अपने दलों के प्रचार में जुटे हुए हैं। (Pakistani leader Fawad Chaudhary praised Rahul Gandhi) वे लोगों तक पहुँच रहे हैं और विपक्षी नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं। बात करे राहुल गांधी की तो उनके निशाने पर सीधे तौर पर हैं प्रधानमंत्री मोदी। राहुल गाँधी पीएम पर देश के संविधान को बदलने, आरक्षण को ख़त्म करने और लोकतंत्र की जगह देशभर में तानाशाही को बढ़ावा देने जैसा गंभीर आरोप लगा रहे है।
पिछले दिनों राहुल गांधी ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर भाषण दिया था और प्रधानमंत्री पर सिर्फ वीवीआईपी लोगों को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रण देने जैसा गंभीर आरोप लगाया था। अपने भाषण में उन्होंने पीएम पर आरोप लगाया था कि पीएम मोदी लोगों के बीच महंगाई और बेरोजगारी सरीखे मुद्दों का जिक्र नहीं करते।
अब राहुल गाँधी के इस भाषण की तारीफ भारत नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के नेता भी कर रहे हैं। (Pakistani leader Fawad Chaudhary praised Rahul Gandhi) पाकिस्तान के नेता फवाद चौधरी ने अपने एक्स अकाउंट पर राहुल गांधी का भाषण शेयर करते हुए उनकी तारीफ भी की हैं। उन्होंने लिखा हैं “राहुल ऑन फायर’
🚨🚨This video is very powerful and perfectly explained by Rahul Gandhi what is happening in India. This deserves to be viral on all Social Media platforms🔥🇮🇳 pic.twitter.com/GRxanw6cg3
— Newton (@newt0nlaws) April 30, 2024
बीजेपी हुआ हमलावर
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की ओर से राहुल गांधी की प्रशंसा करने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ। पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है। पीएम मोदी को पद से हटाने के समर्थन के लिए मणि अय्यर पाकिस्तान गए थे। हमें याद है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बीके हरिप्रसाद ने खुलेआम पाकिस्तान की वकालत की थी। आज रिश्ता स्पष्ट है कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ।’
पीएम ने भी किया जिक्र
पाकिस्तानी नेता के द्वारा राहुल के तारीफ का जिक्र आज पीएम मोदी ने पभि अपने एक चुनावी जनसभा में किया। पीएम ने कहा कि संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही।