जम्मू कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया

जम्मू कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 01:01 PM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 01:01 PM IST

कठुआ/जम्मू, 20 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के एक घुसपैठिये को पकड़ा है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को बुधवार रात हीरानगर सेक्टर में सीमा पार करने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों का पता चला।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने से पहले सुरक्षा बलों ने चेतावनी के तौर पर कुछ गोलियां भी चलाईं।

घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तान के चिनिओत तहसील के गफूराबाद निवासी कादिर बख्श के रूप में हुई है।

मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

यासिर सुभाष

सुभाष