adult stars news: क्या कभी आपने सोचा है कि पोर्न स्टार्स की जिंदगी कैसी होती है। वो किस तरह से जीते हैं। लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। फिर भी वो कैसे जीवन को सरल, सहज तरीके से जीते हैं। कभी-कभी जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो दिखता नहीं। फीमेल हो या मेल। शायद ही कोई इंसान ऐसा होगा जो पोर्न इंडस्ट्री में अपने मन से आया होगा। अगर कोई अपने आप आया भी, तो उसके लिये वहां टिकना काफी मुश्किल रहा।
पोर्न इंडस्ट्री के कई स्टार्स हैं जिन्होंने खुलकर अपने काम पर बात की है और दुनिया को सच दिखाने की कोशिश की है, जो शायद ही देखना चाहता होगा। जस्टिन का कहना है कि कॉलेज के लास्ट सेमिस्टर में वो Los Angeles शिफ्ट हो गये थे। ट्यूशन फीस और घर का खर्च निकालने के बाद जस्टिन के लिये पेट भरना मुश्किल हो जाता था। इस दौरान Grindr (गे नेटवर्किंग ऐप) पर उनकी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई, जो पहले ही इस इंडस्ट्री का हिस्सा था। काफी सोच-विचार करने के बाद जस्टिन इंडस्ट्री का हिस्सा तो बन गये।
SIMRAN द सेक्स फैक्टर के एक्स कन्टेस्टन्ट भी रह चुके हैं। पोर्न इंडस्ट्री का हिस्सा बने SIMRAN बताते हैं कि ये काम एक ड्रग की तरह है। जो धीरे-धीरे आपको डिप्रेशन का शिकार बना देता है। बताते हैं कि पोर्न एक सेल्फिश बिजनेस है, जिसमें अच्छा करने के लिये आपको बहुत छोटा बनना पड़ता है। इस इंडस्ट्री में किसी को किसी की परवाह नहीं होती। आप यहां किसी के लिये कितना भी करेंगे कम ही है। पोर्न इंडस्ट्री में हमेशा काफी स्ट्रेसफुल माहौल रहता है, लोग यहां रोबोट की तरह काम करते हैं, जो सेक्सी नहीं, बल्कि सिर्फ दूसरों की खुशियों के लिये होता है। मेरे मां-बाप ने ही मुझे दो वक्त की रोटी के लिए इस दलदल में धकेल दिया।
DELON की कहानी जानने के बाद कई लोगों का दिल सहम सकता है। पोर्न इंडस्ट्री को करीब से देखने वाले DELON का कहना है कि 6 साल की उम्र में कुछ लोगों ने गैंगरेप किया था। इसके बाद 16 साल की उम्र में परिवार ने पैसों के लिये उन्हें गे पोर्न के व्यपार में धकेल दिया।
adult stars news सेल्वन कहते हैं कि लोगों में से हैं पोर्न बनाने वालों को ड्रग्स बेचा करते थे। बीते दिनों को याद करते हुए वो बताते हैं कि एक बार जब वो सेट पहुंचें, तो जो उन्होंने देखा वो दिल को परेशान करने वाला है। पोर्न के सेट पर एक लड़की के साथ तीन लोग सेक्स करते थे। इतने में ही उस लड़की ने सब पर उल्टी कर दी। लड़की शूटिंग करने के कंडीशन में नहीं थी, लेकिन फिर भी डायरेक्टर्स ने शूट जारी रखा। इंडस्ट्री का एक ही फंडा है कि करो, नहीं तो कुछ नहीं पा पाओगे।