पहलगाम आतंकी हमला: गुजरात सरकार राज्य के पीड़ितों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देगी

पहलगाम आतंकी हमला: गुजरात सरकार राज्य के पीड़ितों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देगी

पहलगाम आतंकी हमला: गुजरात सरकार राज्य के पीड़ितों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देगी
Modified Date: April 23, 2025 / 11:37 pm IST
Published Date: April 23, 2025 11:37 pm IST

अहमदाबाद, 23 अप्रैल (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार रात घोषणा की कि राज्य सरकार पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए राज्य के तीन लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देगी।

पटेल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘गुजरात सरकार आतंकवादी हमले में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों के साथ पूरी सहानुभूति के साथ खड़ी है…। गुजरात सरकार मारे गए राज्य के पर्यटकों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।’’

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि पटेल बृहस्पतिवार को भावनगर जाएंगे और हमले में मारे गए पिता-पुत्र यतीश परमार और स्मित परमार को श्रद्धांजलि देंगे। सूरत के शैलेश कलथिया गुजरात के एक अन्य व्यक्ति थे जो जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए।

 ⁠

भाषा

अमित खारी

खारी


लेखक के बारे में