बड़ा झटका.. इन दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, 11 के पाए गए वैध

padampur assembly by-election : पर्चा भरने के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को आठ निर्दलीय समेत 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था..

  •  
  • Publish Date - November 19, 2022 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भुवनेश्वर, padampur assembly by-election :  ओडिशा में पांच दिसंबर को होने वाले पदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दो निर्दलीय प्रत्याशियों के पर्चों को रद्द कर दिया गया जबकि बीजू जनता दल (बीजद), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए।

यह भी पढ़ें: किसानों की बल्ले-बल्ले.. सरकार ने खाते में जमा किए 1777.59 करोड़ रुपये

padampur assembly by-election  :  पदमपुर उपुनाव के रिर्टिंग अधिकारी त्रिलोचन पात्रा ने कहा कि जांच के दौरान दो निर्दलीय प्रत्याशियों-जयंता थापा और देबव्रत सुनाई के नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 11 अन्य के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। पर्चा भरने के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को आठ निर्दलीय समेत 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।

यह भी पढ़ें:  Weather Update: मौसम का अचानक बदला मिजाज, कई जिलों में भारी ठंड की चेतावनी जारी

padampur assembly by-election  :  पूर्व विधायक प्रदीप पुरोहित और सत्य भूषण साहू ने क्रमश: भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया है, वहीं दिवंगत बिजय रंजन सिंह बरिहा की बेटी बर्षा सिंह बरिहा ने बीजद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है। विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा का तीन अक्टूबर को निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

और भी है बड़ी खबरें…