नई दिल्ली: OYO Room Latest Update आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज है। देश के लगभग हर एक नागरिक के पास अपना आधार कार्ड है। आधार कार्ड पहचान पत्र की तरह काम करता है। बैंक खाता खोलने से लेकर किसी भी चीज के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। किसी भी होटल या ओयो में जाने से पहले आपसे आधार कार्ड मांगा जाता है। अगर आप भी होटल या ओयो जाते हैं तो ये खबर आपके लिए है।
OYO Room Latest Update दरअसल, हम कही भी जाते हैं तो होटल या ओयो बुक करते हैं। जिसके लिए हमें आधार कार्ड जमा कराने को कहा जाता है। अगर आप भी होटल या OYO रूम को बुक करते वक्त अपना आधार कार्ड जमा करते हैं तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप सावधानी बरतें। आइए जानते हैं कैसे होता है आधार का गल इस्तेमाल
दरअसल, आधार कार्ड में नाम, पता और जन्म तिथि समेत सभी अहम जानकारियां होती हैं। ऐसे में आपके आधार कार्ड से कोई भी डेटा चुरा सकता है और बड़े बैंकिग फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है। इसलिए जब भी होटल या ओयो रूम बुक करते समय मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। मास्क्ड आधार कार्ड में 12 अंक की बजाय 4 डिजिट ही अंकित होते हैं। यानी आपके आधार नंबर के 8 अंक छिपे होते हैं। ऐसे में आपके आधार कार्ड से फ्रॉड अंजाम नहीं दिया जा सकेगा।
मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट http:uidai.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको माय आधार कार्ड का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर कैप्चा डाल दें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीप दर्ज कर सब्मिट कर दें। अब आपको आधार डाउनलोड ऑप्शन दिखेगा। अब आप आसानी से मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।