OYO hotel me hua kand: बिलासपुर के OYO हॉटेल से बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ‘हैप्पी स्टे ओयो होटल’ में देर रात बहुत बवाल हुआ। बता दें कि यहां रुकने पहुंचे 2 दोस्तों ने छोटी सी बात को लेकर कर्मचारियों की जमकर पिटाई की। पीड़ित संदीप कुमार और विकान नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि रिफंड मांगने पर उन दोनों को कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा गया। घटना 11 फरवरी की बताई जा रही है।
OYO hotel me hua kand: जानकारी के मुताबिक आरोपी संदीप और विकास ने रात 9 बजे चेक इन किया था। इस दौरान रात को साढ़े 11 बजे बिजली कट गई। और जब रात 1 बजे तक बिजली नहीं आई तो संदीप ने होटल के कर्मचारियों से संपर्क किया फिर कर्मचारियों से रिफंड की मांग करने लगे, जिसके बाद बहस शुरू हुई और OYO कर्मचारियों ने हमें पीटा और हमें कमरे में बंद कर दिया। पीड़ितों ने बताया, ‘बाद में तीन कर्मचारी (सोनू, मोनू और राहुल) हमें जबरदस्ती बंदूक की नोंक पर एक सुनसान जगह पर ले गए और हमें फिर से पीटा। इसके बाद वे घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।’
OYO hotel me hua kand: वहीं हरियाणा के नूंह में एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होडल-नूंह मार्ग पर उजीना गांव के पास हुई इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में दो की पहचान घसेरा गांव निवासी हाजरा (50) और मुस्तकीम (23) के रूप में हुई है। नूंह सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक सतबीर सिंह ने कहा कि तीसरे पीड़ित की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके से फरार ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- स्टार खिलाड़ी दोस्त की वाइफ के साथ कर रहे थे ऐसा काम, गलती से वीडियो हो गया लीक, फिर…
ये भी पढ़ें- शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने मदर टेरेसा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पहले वो करती थी अब कोई और…